गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की मिली धमकी

 

Credit -ANI

दिल्ली - नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को आज बम की धमकी मिली, जिसकी पुष्टि दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने की है। यह धमकी गृह मंत्रालय को एक ईमेल के जरिए मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं।

धमकी मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग, डॉग स्क्वाड, बॉम्ब स्क्वाड और बॉम्ब डिटेक्शन टीमों को मौके पर बुलाया गया। गृह मंत्रालय की बिल्डिंग की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

इस घटना के बारे में बात करते हुए DFS के अधिकारी ने कहा कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। इस घटना से देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर जब यह धमकी देश के सबसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में से एक को मिली है।

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हाल के दिनों में देश के विभिन्न भागों में बम धमकी मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post