बदायॅू के इस अस्पताल में होतीं हैं भ्रूण हत्याऐं




 बदायॅू के इस अस्पताल में होतीं हैं भ्रूण हत्याऐं बदायॅू के अग्रवाल जनरल अस्पताल में की जाती हंै भ्रूण हत्या जी हां यह हम नहीं कह रहे सोषल मीडिया में वायरल हो रही यह  वीडियो बताती है। अस्पताल की डाक्टर दस से बीस हजार तक ले लेतीं हैं लडकियों से इस वीडियो में वह स्वयं कबूल रहीं हैं कि उनके यहां भ्रूण गिराया जाता है 

इस वीडियो में भी वह लेन देन की बात करतीं नजर आ रही हैं। भ्रूण हत्या महापाप है पर धरती के भगवान इस क्रत्य को करने से जरा भी गुरेज नहीं करते। वीडियो में साफ देख सकते हैं डाक्टर भ्रूण गिराने आई लडकी से किस तरह बात कर रहीं हैं। आखिर कैसे सुरक्षित रह पायेंगी मां के गर्भ में यह बेटियां  क्या ऐसे डाक्टर की खबर को प्रकाषित करना कोई गलत काम है । या उस डाक्टर से  पूरी जानकारी लेने के लिए पत्रकार का डाक्टर से सवाल करना गुनाह है जिस तरह से फर्जी मुकददमा लिखाने की धमकी डाक्टर साहिबा दे रहीं थी उनसे जानकारी लेने हम स्वयं गये तो उनका एक ही कहना था कि हम तुम पर फर्जी मुकददमा लिखायेंगे बजाय जबाब देने के डाक्टर अभद्रता पर उतारू हो गयीं 

यहां यह भी बता दें कि इन डाक्टर साहिबान को बदायॅू की मीडिया और राजनेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है तभी तो हमारे कार्यालय पर एक प्रतिष्ठित अखबार के जिला हैड का फोन आता है और किस तरह डाक्टर साहव का पक्ष ले रहे हैं जिला  इंर्चाज महोदय सुनें 

यहां यह भी बता दें डाक्टर साहिबा जिला अस्पताल बदायॅू में भी तैनात रहीं हैं। इसलिए भी जिला स्वास्थ्य विभाग मैडम के बारे में बोलने से कतरा रहा है। 

हां तो  दोस्तो इस अस्पताल के गेट पर बडा बडा लिखा है कि यहां भ्रूण हत्या नहीं होती पर अंदर क्या चल रहा है यह तो यह वीडियो साफ बता रही है। 

इस बारे में जब हमने सीएमओ महोदय से बात करनी चाही और सीएमओ कार्यालय गये तो वह नहीं मिले वह तहसील दिवस में होने की जानकारी मिली फिर हमने ए सीएमओ से बात की तो वह बाइट देने से  साफ मना कर गये उन्होंने डाक्टर जौहरी से बात करने को कहा तो डाक्टर जौहरी ने साफ मना कर दिया कि वह बाइट नहीं दे सकते। यानी इन डाक्टर साहिबा का इनता दबदबा है कि जिम्मेदार स्वास्थ्य प्रषासन भी बाइट देने से  कतरा  रहा है 


Post a Comment

Previous Post Next Post