आजादी के बाद से सड़क पर निकलने के लिए कोई भी रास्ते नहीं थे

 

विकास खंड जोगिया के ग्राम करौंदा मसिना सम्मिलित गांव कालीपुरवा मे आजादीके बाद से सड़क पर निकलने के लिए कोई भी रास्ते नहीं थे ब्लॉक प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया की कई बार प्रयास करने के बाद भी इस गांव को विकास से जोड़ने मे हम सभी विफल रहे बड़ी कोशिश के बाद इस गांव को 450 मीटर सड़क मिला है जिसका गांव के बुजुर्गो मे अंगवस्त्र देते हुए गांव के रास्ते की शुरआत किया गया जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी खुशी देखी गयी कुछ रास्ते अधूरे है उसे भी बनाने की कोशिश जारी रहेगी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश पाण्डेय एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रयास से यह सम्भव हों सका है जिससे गांव को 450 मीटर खड़ंजा दिया जा सका

Post a Comment

Previous Post Next Post