पंचायत चुनाव की तैयारी, 15 सितंबर से वोटर लिस्ट की चेकिंग का काम



 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव 2020 पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. सूबे में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन प्रक्रिया के संबंध में कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना के चलते सूबे में होने पंचायत चुनाव को कुछ महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.

चुनाव आयोग ने प्रदेश जिले के अफसरों को सतर्क किया है कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दें. सूबे के जिन जिलों में कोरोना की स्थिति बेहतर नजर आ रही है, वहां पर 15 सितंबर से मतदाता सूची बनाने का काम शुरू हो जाएगा. आयोग से बुकलेट और प्रपत्र पहले ही भेजे जा चुके. पहले डोर टू डोर सर्वे होगा, बीएलओ गणना कार्ड पर नाम नोट करेंगे, जो पहले से नाम है उनके आधार और मोबाइल नंबर लिए जाएंगे. इसके बाद जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में बचेंगे, उनके नाम फार्म भरवाकर शामिल करे जाएंगे. 

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चुनाव आयोग को कम से कम 40 दिन का समय चाहि

Post a Comment

Previous Post Next Post