चिकित्सकों की लापरवाही

 

काशीपुर में सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। जहां एक महिला ने हड्डी रोग विशेषज्ञ पर गलत तरीके से उपचार करने और उपचार के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। वही महिला के आते ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सक तितर-बितर हो गए। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा।

काशीपुर का सरकारी अस्पताल आए दिन चिकित्सकों द्वारा अवैध रूप से मरीजों से लिए जाने वाले पैसों के मामले में सुर्खियां बटोरता रहता है। लेकिन चिकित्सकों द्वारा अवैध रूप से मरीजों के परिजनों से ले जाने वाले पैसे के मामले में कोई भी दखल दाजी करता दिखाई नहीं देता है। यही कारण है कि सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक मनमाने तरीके से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बता दें कि कुछ माह पूर्व काशीपुर की काशीपुर में एक व्यक्ति द्वारा महिला को सरेआम पीटने की वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद महिला का उपचार काशीपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया था। जिसमें महिला की हड्डी टूटने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उसका इलाज किया था, लेकिन काफी समय बाद महिला की हड्डी नहीं जुड़ने पर महिला ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जांच करवाई। जहां चिकित्सकों ने महिला को उसके हाथ की नस दबने की बात कही। जिसके बाद महिला ने काशीपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश चंद्रा से मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन चिकित्सक मौके से फरार हो गए जिसके बाद महिला के परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही महिला के परिजनों ने कहा कि उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा परिजनों से हजारों रुपए की रकम भी वसूली गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post