सरकारी अस्पताल को एम्बुलेंस कराई उपलब्ध

प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस भेंट की। बता दें कि बाजपुर के सरकारी अस्पताल में पिछले लंबे समय से खराब एंबुलेंस को बार-बार सही करा कर प्रयोग में लाया जा रहा था। जिससे मरीजो को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था और एंबुलेंस उपलब्ध ना हो पाने के चलते लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता था। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट की। एम्बुलेंस को यशपाल आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले गंभीर घायल मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस की कमी थी जिससे लोगों को अधिक पैसा खर्च कर प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा था। सरकार ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस उपलब्ध कराई है। जिसका अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा। वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की तैनाती करवाई जाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post