मयन ऋषि की तपोभूमि मैनपुरी बनी अयोध्या , घर घर मनाई गई दीपावली

भारतीय जनमानस के प्रेरणा पुरुष, अधर्म पर धर्म की विजय के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या मंदिर का भूमि पूजन पर जनपद मैनपुरी के लोगो जश्न मे डूबे नजर आये , मयन ऋषि की तपोभूमि कहीं जाने वाले जनपद मैनपुरी के कुराबली कुसमरा घिरोर भोगाँव किशनी करहल आदि कस्वो मे लोगो ने अपने अपने घरो पर भगबा ध्वज फहराये तो कही लोगो ने भगबान श्री रामचंद्र जी के चित्र के समक्ष आरती उतार कर पूजा अर्चना की , राम मंदिर की सालों साल पुरानी इच्छा पूरी होने की गौरवशाली दिन यह खासा उल्लास भरा दिखा पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान होते नजर आए तो शाम को घरों में दीपोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया मंदिरों में धूमधाम के साथ सजावट की गई शंख घंटा घड़ियाल इत्यादि की ध्वनि चहुंओर सुनाई दी बहराहल अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के शिलान्यास का यह दिन सभी लोगों के लिए खुशियों भरा रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post