दर्श गांव का श्मशान घाट बना हरियाली मुक्तिधाम

 

आदर्श गांव वसई हरियावाला चौक पर स्थित श्मशान घाट परिसर में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत फलदार, छायादार, एवं औषधिदार पौधे लगाए गए।

सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी जी ने बताया कि आज से श्मशान घाट परिसर को हरियाली मुक्तिधाम के नाम से बुलाया जाएगा जिस हेतु पूरे खाली परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्षों को लगाया गया जिसमे मुख्य रूप से पीपल, बरगद, साबुन, अमरुद और जामुन जैसे वृक्ष लगाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post