कुल 09 व्यक्तिय गिरफ्तार किये



 भिन्न थानाक्षेत्रों से कुल 195 लीटर कच्ची शराब समेत  कुल 09  व्यक्तिय  गिरफ्तार किये जाने के संबंध में

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25-08-2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त विक्रम पुत्र ओंकार निवासी ग्राम कोन नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ को मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु00सं0 169/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। उक्त अभियान के अन्तर्गत ही स्थानीय थाना द्वारा एक अभियुक्त रूपराम बहेलिया पुत्र पहलवान जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु०अ०सं० 168/20 धारा 60 आब० अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी थाना मुजरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त धारा सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी इस्माइलपुर मेंमढ़ी थाना मुजरिया जनपद बदायूं को मय 20 लीटर शराब कच्ची नाजायज शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना मुजरिया जनपद बदायूं पर मु00सं0 106/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी। थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- तोताराम पुत्र भगवानदास एवं 2-  सत्यपाल पुत्र कछु राम को अवैध शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के पास से 60 लीटर नाजायज शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद निवासी ग्राम नगला सिंम्भू थाना उसहैत बदायूं को मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post