मिलक कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव के प्रधान को मारी गोली आरोपी प्रधान से एक घंटे तक बात भी करता रहा लेकिन फिर दिन दहाडे गोली मार दी और फरार हो गया
मिलक कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव के प्रधान को दिनदहाड़े एक युवक ने गोली मार दी वारदात के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है युवक ग्राम प्रधान का जानने वाला बताया जा रहा है एमी गांव के प्रधान सतीश नायक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे थे प्रतिदिन की तरह स्कूल परिसर में स्थित पाखंड के पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठे हुए थे मजदूर बाउंड्री बाल बना रहे थे कुछ ग्रामीण भी प्रधान के पास बैठे बातचीत कर रहे थे नजदीक के राठौड़ा गांव निवासी एक युवक बाइक से आया और प्रधान के पास आकर बैठ गया दोनों में करीब 1 घंटे तक बातचीत होती रही दोपहर के 2रू00 बजे जैसे ही प्रधान के पास बैठे लोग वहां से हटे मौका मिलते ही युवक ने जेब से तमंचा निकाला और ग्राम प्रधान के सिर से सटाकर गोली मार दी गोली लगने पर प्रधान खाट से नीचे जमीन पर जा गिरे गोली की आवाज सुनकर चारपाई की ओर आती भीड़ देखकर आरोपित युवक बाउंड्री वाल कूदने का प्रयास करने लगा लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने तमंचे में कारतूस लोड किया और उनके ऊपर तान दिया आरोपित को तमंचा उनकी ओर लहराता देख भीड़ पीछे हट गई आरोपित दीवार कूदकर फरार हो गया आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान को परिजन बोलेरो में डालकर मिलक कोतवाली पहुंचे जहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए ग्राम प्रधान को बरेली ले गए बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में ग्राम प्रधान को भर्ती कराया गया है सूचना मिलने पर सीओ धर्म सिंह मछार्ल और कोतवाल अनिल कुमार सिंह गांव पहुंचे गांव पहुंचने पर सरकारी स्कूल में मौजूद राज मिस्त्री ने उन्हें बताया कि युवक ग्राम प्रधान की जान पहचान का था और दोनों 1 घंटे तक बातचीत करते रहे कहीं से भी देखने में यह नहीं लग रहा था कि युवक उन्हें गोली मार देगा आरोपित ने ग्राम प्रधान को गोली मार दी और बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गया
Tags:
क्राइम न्यूज