मगरमच्छ के हमले से युवक की मौत

लखीमपुर खीरी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने गए एक 18 वर्षीय युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया,जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगो मे हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई।  उधर युवक के परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।लेकिन युवक को मगरमच्छ के चुंगल से नहीं बचाया जा सका। 

दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के दुधवा के वन रेंज मझगई क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला कला के बिलैया का है जहां मौजूद धार्मिक स्थल बरम बाबा पर अपने परिवार के साथ भंडारा के आयोजन मैं सम्मिलित होने गए कमलेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र रिंकल को नाले में नहाने के लिए उतरते ही नाले में मौजूद  मगरमच्छ हमला करके नाले में खींच कर ले गया मगरमच्छ युवक को नाले में इस ओर से उस और नाले में घसीटता गया जिससे युवक की मौत हो गई, चीख सुनकर वहां पर मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन वह युवक को बचाने में नाकामयाब रही। लेकिन मगरमच्छ काफी देर तक रिंकल को नदी के दूसरे छोर पर अपने  मुंह में दबाए पड़ा रहा उसके बाद वह गायब हो गया। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम रिंकल के शव का पता लगाते रहे। जिसके बाद बमुश्किल रिंकल के  शव को ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया। रिंकल के शव  को देख कर परिजनों में कोहराम मचा रहा वही शव का पंचनामा भरकर सब को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। 
 अब बड़ा सवाल ये उठता है जहां वन विभाग यह आयोजन जंगल के अंदर का बता रहा है देखा जाए तो तू दुधवा में वन्यजीवों की भरमार है लोगों को ऐसे क्षेत्र में धार्मिक आयोजन से बचना चाहिए था और नाले के पानी में भी उतरने में सावधानी बरतनी चाहिए थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post