बालों के लिए वरदान समान है एवोकाडो ऑयल

एवोकाडो को एक सुपरफूड माना जाता है। कई विटामिन और पोषक तत्वों से युक्त इस फल को खाने से हेल्थ बेनिफिट तो मिलते हैं ही, साथ ही बहुत सी महिलाएं इसे अपने 
ब्यूटी केयर रूटीन में भी शामिल करती हैं। इतना ही नहीं, आप इसके ऑयल को बालों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। यह बालों के लिए नारियल तेल जितना ही लाभकारी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एवोकाडो ऑयल के हेयर बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं। इसके बेनिफिट्स को जानने के बाद आप भी यकीनन इसे अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहेंगी−

ओलिक एसिड और अनसैचुरेटिड फैट से भरपूर होता है, जिसके कारण बालों को भीतर से मॉइश्चराइज करने का यह एक बेहतर ऑप्शन है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यह सिर्फ बालों की ऊपरी सतह पर ही नहीं रहता, बल्कि उसे भीतर से पोषित करता है। साथ ही आपके बालों को भी मजबूत करता है, जिससे बालों को ब्रश करने या फिर स्टाइलिंग के दौरान उनके टूटने का खतरा कम रहता है।


बेहतर स्कैल्प हेल्थ

ब्यूटी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रूखी स्कैल्प की महिलाओं को एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एवोकाडो ऑयल रूखी या सेंसेटिव स्कैल्प पर किसी जादू की तरह काम करता है। यह आपकी स्कैल्प की सेहत को बेहतर बनाने में भी मदद करता है और त्वचा की दूसरी परत तक पोषक तत्वों को गहराई से पहुँचता है और स्कैल्प को भीतर से कंडीशनिंग करता है। जिसके कारण ना सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ बेहतर होती है, बल्कि रूसी व अन्य हेयर प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post