परिवहन व्यवसायियों ने किया महासंघ का गठन

हरिद्वार कोविड-19 की वजह से लॉक डाउन के दौरान उत्तराखंड चार धाम यात्रा संचालन करने वाले सभी परिवहन व्यवसायियों ने किया महासंघ का गठन महासंघ में बस ट्रक टैक्सी मैक्सी कैप टैक्सी विक्रम ऑटो रिक्शा बैटरी  -रिक्शा चालक मालक यूनियनों के अध्यक्षों  महामंत्री मने संयुक्त रूप से रोडवेज बस अड्डे ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय पर बैठक कर संयुक्त रूप से महासंघ का गठन किया  महासंघ के माध्यम से भारत सरकार राज्य सरकार से संयुक्त रूप से  लॉक डॉन के दौरान उत्तराखंड चार धाम यात्रा से प्रभावित हुए सभी मोटर व्यवसायियों का 2 साल का टैक्स माफ किया जाना चालकों के खाते में 10000 की अनुदान राशि दीया जाना स्थानीय बैंकों की टैक्सी सवारी गाड़ियों के किस्तों में चक्रवर्ती ब्याज माफ किया जाने मुद्दों पर  गहन से चर्चा की बाइट एक संजय चोपड़ा संरक्षक वाइट दो सत्यनारायण शर्मा संरक्षक

https://www.youtube.com/watch?v=-9i4UPCcBSo


Post a Comment

Previous Post Next Post