चाइना के सामान को बिकने से रोकेंगे भूतपूर्व सैनिक

चायना की सेना द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों को मारे जाने से गुस्साए भूतपूर्व सैनिकों ने आज खटीमा के मुख्य चौराहे पर चाइना के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि वह खटीमा में चाइना का कोई भी प्रोडक्ट बिकने नहीं देंगे। और जो दुकानदार चाइना का सामान बेचेगा हम लोग उस दुकान का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।
 लद्दाख के इंडो चाइना बॉर्डर पर धोखे से चाइना द्वारा किये गए हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सेनिको की शहादत पर पूरे हिंदुस्तान में चाइना के खिलाफ गुस्सा ठंडा होने का नाम नही ले रहा है। पूरे देश मे जंहा चाइना के खिलाफ आमजन के प्रदर्शन चल रहे है। वही खटीमा में भी आज मुख्य चौक के भूत पूर्व सेनिको ने चाइना की कायरता पूर्ण हरकत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही इंडो चाइना की गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सेनिको को भी श्रधांजलि अर्पित की। इस दौरान भूत पूर्व सेनिको ने जंहा चाइना के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया।वही भारत सरकार से चाइना के इस कृत्य पर माकूल जवाब देने की भी मांग की। वही भूतपूर्व सैनिकों ने उत्तराखण्ड सहित देश की जनता से चाइना उत्पादों के बहिष्कार की भी मांग की। साथ ही खटीमा में अगर किसी दुकान द्वारा चाइना के उत्पाद को बेचा जाएगा तो उस दुकान का भी बहिष्कार भूतपूर्व सैनिकों द्वारा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post