घर पर यूं बनाकर लगाएं आलू का आइस क्यूब

गर्मियों की शुरुआत होने के साथ ही त्वचा संबंधित कई समस्या शुरू होने लगती है। ऐसे में चेहरे की 
त्वचा का ख्याल रखना काफी जरुरी है। तपती गर्मी के कारण आने वाले पसीने त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। हालांकि अपने चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए आप आइस क्यूब का प्रयोग कर सकते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से न केवल स्‍किन पोर्स टाइट होते हैं, बल्कि कील-मुंहासे जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। वहीं, अगर आप आलू से बने आइस क्‍यूब्‍स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लाभ हो सकता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहते है कि आलू का इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बे, डार्क सर्कल और कील-मुंहासे की समस्या दूर करता है, लेकिन इसके रस में अनार के रस और नींबू को मिक्‍स करके आइस क्‍यूब्‍स बनाया जाए तो त्वचा पर दोगुना लाभ पहुंच सकता है। आज हम आपको आपकी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आलू से बने आइस क्‍यूब के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...


आलू के आइस क्‍यूब्‍स बनाने की विधि

आलू के आइस क्‍यूब्‍स बनाने के लिए आपको सिर्फ आलू, अनार का रस और नींबू की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए कच्‍चे आलू को मिक्सी में पीसकर उसके रस को निचोड़ लें। इसके बाद इसमें नींबू और अनार के रस को मिक्‍स कर लें। इसके बाद इन्‍हें आइस ट्रे में डालकर दो दिनों के लिए फ्रीजर में रख दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post