तिहरे हत्याकांड में चार महिलाओं समेत तेरह अभियुक्त गिरफ्तार


प्रयागराज जिले के थाना कोरांव क्षेत्र के अंतर्गत भूमि विवाद को लेकर ग्राम निश्चितपुर में प्रथम पक्ष के इंद्र बहादुर पुत्र बरमदिन आदि द्वित्तीय पक्ष के ज्ञान सिंह पुत्र रामकृष्ण उर्फ मुलायम के बीच मारपीट हुई थी जिसमें ज्ञान सिंह के पक्ष के द्वारा अत्यंत आक्रामक रूप से लाठी डंडे से गंभीर रूप से पहुंचाई गई चोटों के कारण इंद्र बहादुर यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा रविंद्र बहादुर रामजी सिंह को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई एवं अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे इस घटना के संबंध में वादी श्री विंध्यवासिनी पुत्र बरमदीन के द्वारा अभि0गण ज्ञान सिंह आदि 22 नफर के विरुद्ध मु000 193 ,धारा 147 / 139/149/ 323 /307/ 302/ 452/504/ 506 भादवि 7 CLA Act  पंजीकृत कराया गया था इस घटना में नामित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामदगी खेत पुलिस अधीक्षक यमुनापार पुलिस अधीक्षक अपराध क्षेत्राधिकारी मेजर प्रभारी निरीक्षक कोराओं क्राइम ब्रांच यमुनापार अन्य टीमों को तत्काल अभियुक्त गण की गिरफ्तारी आला कत्ल की बरामदगी हेतु निर्देश किए थे!

      पूछताछ पर उपरोक्त अभियुक्त गण ने बताया कि इंद्र बहादुर यादव आज से पुराना भूमि संबंधित विभाग चल रहा है एवं जमीन का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है इसी विवाद को लेकर वर्ष 2014 में रामकृष्ण सिंह की हत्या इन बहादुर का परिवार कर दिया था उसी रंजिश की वजह से खेत पर दिनांक 20/05/2020 को इंद्र बहादुर उनके परिवार के लोग अपने ट्रैक्टर से जोतने लगे हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो हम लोगों से लड़ाई करने लगे तो हम लोगों ने भी अपने बचाव में लाठी डंडा चलाया था जिससे मारपीट होने से इंद्र बहादुर की मौके पर ही मृत्यु तथा रविंद्र बहादुर वह रामजी सिंह की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई 

Post a Comment

Previous Post Next Post