दिल्ली में और कहर बरपाएगी गर्मी

IMD Alert for Heatstroke, Temperature may rise to 48 Degree | कल ...

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में मई के अंत में गर्मी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है. दिनभर झुलसाने वाली तेज धूप के साथ दोपहर में गर्म हवा यानी लू चल रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 4-5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि शनिवार को येलो अलर्ट था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने का अनुमान है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली में पारा 46 डिग्री पहुंचने के साथ रिकॉर्ड टूट गया. मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले 3-4 दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.

https://youtu.be/tGY5IK4p6WE

Post a Comment

Previous Post Next Post