जलालपुर कस्बा के कोटेदार की दबंगई सैकड़ों पात्रों को नहीं मिलता राशन


प्रयागराज हंडिया तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर कस्बा में अनिल कुमार यादव के नाम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है जो विगत 25 वर्षों से चला रहें है कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान प्रधानमंत्री फ्री राशन योजना का नहीं मिलता लाभ सैकड़ों लोगों को नहीं मिलता राशन ग्रामीण जब राशन की दुकान पर जाते हैं तो कोटेदार अनिल कुमार यादव ग्रामीणों को सर्वर डाउन एवं राशन  खतम होने का बहाना बता करके वापस भेज देता है ।सैकड़ों पात्रों को नहीं मिलता राशन जबकि भारत सरकार का आदेश है की लाॅकडाउन में कोई भी परिवार भूख से मरे लेकिन भारत सरकार के नियमों को ताक पर रखकर जलालपुर कस्बा के कोटेदार अनिल कुमार यादव ने गरीब जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं लाॅक डाउन में लोगों को काम धंधा मिलने पर पैसे की कमी है ऐसे में सरकार के द्वारा मिले हुए राशन से लोगों के भूख मिट रही है कई परिवार राशन मिलने पर भुखमरी के कगार पर है लाल बहादुर यादव, जीत लाल पटेल,राजीव यादव, रवि मौर्या, भारत बिन्द, भारत लाल यादव, आदि सैकड़ों लोगों ने राशन मिलने का कोटेदार पर आरोप लगा रहे हैं ग्राम वासियों की मांग है की सरकार इसकी जांच उच्च अधिकारीयों से करवा कर उचित कार्रवाई करे जिससे गरीब जनता को समय पर राशन मिल सके।
https://www.youtube.com/watch?v=e0mxTtP4OyM

Post a Comment

Previous Post Next Post