बैंड बाजा व्यापार से लगे हजारों लोग भुखमरी की कगार पर

पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई तक लाकडाउन  कर दिया गया है जिसको देखते हुए आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों के कारोबार बिल्कुल ठप पड़े हैं उसी के चलते हजारों बैंड बाजा व्यापारियों के कामकाज ठप हो गए हैं और बैंड बाजा व्यापार से लगे हजारों लोग  उनके परिवार भुखमरी की कगार पर हैं बैंड बाजे को हर साल नया दिखाने के लिए हर साल कई लाख रुपए लगाने पड़ते हैं कारीगरों से 1 वर्ष का अनुबंध कर उन्हें इधर-उधर से कर्ज लेकर एडवांस देना पड़ता है लाकडाउन  के चलते सारे प्रोग्राम कैंसिल हो गए हैं इस वक्त हमारे पास खाने कमाने का कोई जरिया नहीं है इसी क्रम के चलते आज उप जिलाधिकारी महोदय विवेक प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा गया है महोदय जी से निवेदन करते है  कि हम बैंड बाजा बा बग्गी व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार राहत कोश से सहायता राशि प्रदान की जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post