तालाब खुदाई के दौरान दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, घर में घुसकर मारपीट




क्षेत्र के बिसहिजन कला गांव में सुबह नरेगा के तहत तालाब खुदाई के दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले। आरोपित है कि ग्राम प्रधान के इशारे पर घर में घुसकर मारपीट किया गया। पीड़ित ने इलाकाई पुलिस को तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसहिजन निवासी भोलानाथ तिवारी पुत्र संकठा प्रसाद तिवारी ने बताया कि हमारे बंटवारे की भूमि एक पेड़ लिप्टस, एक पेड़ शीशम, एक पेड़ गुलर का हरा पेड़ है मेरे गांव के सुरेश यादव पुत्र महावीर यादव ने जबरन हरे पेड़ों को काट लिया और मेरी भूमि के बगल तालाब है। जिसे ग्राम प्रधान ने बिना नाप कराए, तालाब की खुदाई करवाने लगे। मेजा एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था कि तालाब का नाप करवाने के बाद ही खुदाई का काम हो, लेकिन नाप नही हुई। बिना नाप कराए ही शुक्रवार सुबह गांव के प्रधान खुदाई करवाने लगे। मेरे मना करने पर मुझसे रंगदारी मांगने लगे और रंगदारी देने से मना किया तो अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर और अमर पटेल पुत्र अजय पटेल फावड़ा लेकर। संजय पटेल पुत्र मोतीलाल, लालबाबू यादव पुत्र महावीर यादव ने एक राय होकर मुझे मेरी हत्या करने के इरादे से मां बहन की भद्दी गालियां जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाए। अपनी जान बचाकर अपने घर में घुस गया। सभी लोग मेरे घर में घुस कर धारदार फावड़ा लाठी डंडा लेकर बन्दूक की बट से मारे पीटे और मेरे द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और मुझे बचाए। मार पीट से मेरे शरीर के कई हिस्सों मे चोट आई है सुरेश यादव बन्दुक लहराते हुए दहशत पैदा कर दिया और अफरा तफरी मच गई आसपास के लोग डर वस अपनी अपनी किवाड़े बंद कर लिए मेरी जान माल की सुरक्षा की जाए यह लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं अतः मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post