बोर्ड ऑफ स्पोर्टस इन इंडिया मेअंडर16क्रिकेट मे अभय सोनकर का हुआ चयन


क्षेत्र के विकास खंड माण्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत दिघिया निवासी अभय सोनकर  पुत्र राकेश सोनकर का बालर के रूप में बोर्ड ऑफ स्पोर्टस इन इंडिया मे सलेक्शन हुआ| अभय ने बताया कि  क्रिकेट के शिक्षा की  शुरुआत झूसी स्थित एक क्रिकेट एकेडमी से की|  उन्होंने बताया कि  यूपी में  कंपटीशन  अधिक होने की वजह से  मध्य प्रदेश से ट्रायल दिया जिस पर उनका चयन हुआ है   अभय का पहला प्रशिक्षण श्री भानु चंद्र सिंह क्रिकेट अकेडमी  झूसी प्रयागराज से किया जिसके कोच सचिन प्रताप सिंह और दूसरा प्रशिक्षण न्यू टैलेंट क्रिकेट अकेडमी इंदौर से जिसके कोच जितेंद्र  लिखार के नेतृत्व में हुआ |
  अभय का बॉलिंग विश्लेषण  तीन मैच में सात विकेट रहा |अभय सोनकर के पिता  राकेश सोनकर का पैतृक निवास मेजा क्षेत्र के  विकास खंड उरुवा अंतर्गत  पकरी सेवार पावन गंगा तट पर स्थित है | अभय अपने भाइयों में तीसरे है बडे़ डा सतीश सोनकर , डा आकाश सोनकर बादल सोनकर से छोटा है| पिता राकेश सोनकर  गांव में ही रहकर  अपनी खुद की  मैजिक चलाते हैं|राकेश सोनकर का कहना है की बेटा हमारा आगे बढ़े हमारा और हमारे गांव का जिले का नाम रोशन करें|  अभय माता पिता ही नहीं बल्कि गांव जिले का नाम रोशन किया| क्षेत्र के लोगों में यह जानकर बहुत खुशी मिली और लोगों ने आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया|
https://www.youtube.com/watch?v=e0mxTtP4OyM

Post a Comment

Previous Post Next Post