कोरोना वायरस संक्रमण के योद्धा बने , चिकित्साधीक्षक डॉo मौo तहसीन


वैश्विक  महामारी कोरोना वायरस के भय से जहां लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं इस विषम परिस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर के चिकित्साधीक्षक डॉo मौo तहसीन पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द है  डॉo मौo तहसीन सुबह से शाम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में कोरोना महामारी को रोकने में चिकित्सकों के दल के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं डॉo मौo तहसीन पूरी इमानदारी से कार्य करते हुए मरीजों को हिम्मत देते हुए मानसिक रूप से मजबूत भी कर रहे है। वही डॉo मौo तहसीन  बिना थके जहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं उनके कार्यों से स्वास्थ्य विभाग के सभी लोग ख़ुश हैं। डॉo मौo तहसीन ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमने चार से पांच टीमें बनाई है  जिसमें कंट्रोल रूम भी शामिल है साथ ही हमारी दो टीमें क्षेत्र में बराबर अच्छे से नजर रखे हुए हैं जगह-जगह गांव गांव जाकर बाहर से आए लोगों की जानकारी ले रही है और उनपर मार्किंग कर रही है और दो टीमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर पी डी और क्वारंटाईन बनाये है मैं स्वयं  कन्ट्रोल रूम को देख रहा हूं। साथ ही मैं सभी से कहना चाहूंगा कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखे , एक दूसरे से तीन से चार फीट की दूरी बनाए रखें , एक दूसरे से हाथ ना मिलाये , ही गले मिले , साथ ही हाथों को साफ़ रखें , मास्क का प्रयोग करें। इस  विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिसको लेकर हम सभी पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए लॉकडाउन किया है जिसका सभी को पालन करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post