मिट्टी का दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की रोशनी जगा कर प्रेरित किया


हरिद्वार 5 अप्रैल कोविड-19 की इस जंग में जिस प्रकार से सभी भारतीय एकजुटता के परिचय के साथ शासन प्रशासन सामाजिक संगठनों के सहयोग से लॉकडाउन का पालन कर रहे है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मिट्टी का दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की रोशनी जगा कर आज रात्रि 9:09 पर प्रकाश फैलाने की इस मुहिम को सार्थक करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तेल, दिया, बाती, मिट्टी के दीपक उपलब्ध कराकर करोना वायरस की जस जंग में ज्यादा से ज्यादा प्रकाश फैलाने के लिए सभी मजदूर भाइयों को संकल्पित प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 9 बज कर 9 मिनट पर दीपक प्रकाश के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा प्रकाश फैलाया जाए इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर भाई जहाँ भी है वहीं रहकर मिट्टी का दीपक जलाकर कोरोना वायरस की इस जंग चुनौती का सामना कर सके और वायुमंडल में दीपक प्रकाश से कोरोना वायरस का खात्मा हो सके इसी के दृष्टिगत सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर भाइयों को तेल, बाती, दीपक उपलब्ध कराए गए है ताकि कोविड 19 की इस जंग में श्रमिक मजदूर भाई भी सार्थिक बन सके।
कोरोना महामारी के चलते पूरा देश संकट की घड़ी से झूझ रहा है हॉलाकि उत्तराखंड राज्य सरकार भी लोगो की मदद के लिये अभियान चला रही है तो वही बात करे निजी संस्थाओं की तो वो भी बढ़ चढ़ कर जनता सेवा में जुटी है ऐसे में इस आपदा की घड़ी में कुछ लोग ऐसे भी है जो व्यक्तिगत रूप से संसाधन जुटा कर लोगो को भोजन वितरण करवा रहे है
आपको बतादे सलेमपुर निवासी राकेश शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ प्रतिदिन सिडकुल छेत्र के आस पास दिहाड़ी मजदूरों को भोजन, सेनेटाइजर और मास्क वितरित कर रहे है आपको बतादे इस महामारी के चलते सिडकुल की भी लगभग सारी कंपनी बंद है ऐसे में दिहाड़ी मजदूर और कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो वही व्यक्तिगत जनसेवा करने वालो का कहना है हरिद्वार प्रशासन जनता को भोजन आदि की व्यवस्था तो करवा रही है लेकिन कई छेत्र ऐसे भी है जहाँ प्रशासनिक अधिकारियो की नजर अभी तक वहाँ नही गयी है ऐसे में मानवता के नाते उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रशासन के सहयोग हेतु इस अभियान में जुटे और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाये,वो भी राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुये


Post a Comment

Previous Post Next Post