रिसिया गोदाम पर कम राशन देने का लगाया आरोप




प्रदेश सरकार के आदेशों को ताक में रखकर खाद्यान्न वितरण करते हुए कोटेदार ने गोदाम पर कम राशन उपलब्ध होने का लगाया आरोप
 मामला उत्तर प्रदेश बहराइच जिला के विकासखंड रिसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्शन पुरवा का जहां पर कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी मीडिया कवरेज के दौरान कोटेदार महेश सिंह द्वारा सभी कार्ड धारकों को 2 से 3 किलो खाद्यान्न कम देने पर किया स्वीकार कोटेदार ने यह भी बताया कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं गोदाम से ही खाद्यान्न मिलता है कम क्यों  कार्ड  धारक को हो परेशानी जब गोदाम से ही मिलता है राशन कम
 जहां पर यहां के ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि हम लोगों को राशन कम मिल रहा है जब मीडिया ने यहां के ग्रामीणों से पूछा कि आप लोगों को राशन कितना मिल रहा है तो उन्होंने यह बताया कि जिनका पांच यूनिट है उनको 20 किलो दिया जा रहा है और जिनका 6 यूनिट है उनको 25 किलो दिया जा रहा है जब हम लोग कोटेदार से पूछते हैं कि 5 किलो राशन कम क्यों दे रहे हों तो कोटेदार का कहना है कि हम इतना सभी का काटते हैं
जब मीडिया ने यहां के कोटेदार महेश सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमें सरकार की तरफ से हर महीने गेहूं और चावल कम दिया जाता है इसीलिए यहां के कार्ड धारकों को राशन कम देते हैं और ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि 10 किलो राशन देते हैं तो वह 8 किलो 800 ग्राम ही रहता है मगर यहां कोई अधिकारी कभी यहां पर कांटे का कोई जांच करने नहीं आता आते हैं
अब देखना यह होगा कि  इस खबर को दिखाने के बाद  प्रशासन की तरफ से क्या सुझाव आता है

Post a Comment

Previous Post Next Post