नौ मिनट के लिये लाइट बंद करने से नहीं खराब होंगे घरों के बिजली उपकरण: बिजली मंत्रालय

नयी दिल्ली, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील रविवार रात नौ बजे नौ मिनट पर एक साथ सभी घरों में बल्ब, ट्यूबलाइट बंद करने से ग्रिड के ठप होने को लेकर जतायी जा रही आशंका को फिर खारिज किया। उसने बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) के जरिये यह बात दोहरायी है कि ग्रिड को कोई खतरा नहीं है और घरों के उपकरणों को कोई नुकसान नहीं होगा।
बिजली मंत्रालय ने एफएक्यू के जरिये स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री की अपील पर केवल घरेलू लाइट यानी बल्ब और ट्यूबलाइट ही रात नौ बजे नौ मिनट के बंद करनी हैं। सड़कों पर जलने वाली लाइट, अस्पतालों और अन्य जरूरी सेवाएं देने वाले संस्थानों में बल्ब, ट्यूबलाइट पहले की तरह जलते रहेंगे। मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि इस दौरान लोगों के बिजली के उपकरणों कोई नुकसान नहीं होगा। पंखा, एसी, फ्रीज आदि बंद करने की जरूरत नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post