हॉकी इंडिया ने ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 21 लाख रुपये का दान

नयी दिल्ली। हाकी इंडिया (एचआई) ने घातक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ओडिशा राज्य की मदद के लिये ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये का दान किया है।
ओडिशा में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में हाकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने राज्य सरकार की मदद के लिये यह योगदान करने का सर्वसम्मत फैसला किया। इस महामारी के कारण भारत में लगभग 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विश्व भर में 80,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘‘वर्तमान समय में हम सभी जिस संकट का सामना कर रहे हैं, हाकी इंडिया में हर किसी को उम्मीद है कि 21 लाख रुपये का यह योगदान कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतर पैदा कर सकता है। ’’

Post a Comment

Previous Post Next Post