बार एसोसिएशन मेजा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

बार को यूनाइटेड व इंडिपेंडेंट होना जरूरी है। बार में यदि कोई कमजोरी होगी तो न्याय नहीं मिल सकता है। उक्त बातें  विधायक कोरांव राजमणि कोल ने बार मेजा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए बार व बेंच का तालमेल होना जरूरी है। बार को दूरस्थ के विषय में भी सोचना चाहिए। उन्होंने वादकारियों के हित की बात करते हुए कहा कि तहसील में बार, बेंच व वादकारी यह तीनों पूरी तरह से रथ हैं और बार व बेंच रथ के दो पहिए। बार दोनों पहिये है तो रथ वादकारी। दोनों पहियों की सहायता, एकता के बिना रथ आगे नहीं बढ़ सकता है। इस बात को बार व बेंच को सोचकर तालमेल बना करके चलना होगा। उन्होंने आए दिन हड़ताल के विषय में भी जिक्र करते हुए कहा कि हड़ताल पर फोकस नहीं करना चाहिए क्योंकि आपका काम न्याय दिलाना है। जब हड़ताल ही रहेगा तो गरीबों को, वादकारियों को न्याय कहां मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जो कुछ सेवा होगी अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहूंगा। उन्होंने अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था के लिए 8 लाख रूपये अपने निधि से देने की घोषणा की और लाइब्रेरी की व्यवस्था करने की भी बात कही। मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि मेजा के सभी अधिवक्ता हमारे पुराने मित्र हैं। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ला व मंत्री ओमप्रकाश मिश्रा को व बार काउंसिल सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा ने अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जहाँ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीँ मुख्य अतिथि ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ल ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनसे बहुत अपेक्षाएं की और अपने साथी अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कही। इससे पूर्व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जहाँ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि वह मंचासीन समस्त गणमान्य लोगों को माल्यार्पण कर स्वागत किया तो वहीं तिवारी बंधुओं ने अपने संगीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करते हुए अधिवक्ताओं व अधिकारियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला,पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा मुन्ना शुक्ला, भाजपा नेता गांधीजी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी,अध्यक्ष हरि सागर मिश्रा, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडे, अरुण कुमार पांडे, कृष्ण बिहारी तिवारी, मयंक जोशी प्रतिनिधि रीता जोशी ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता हीरालाल मिश्र ने किया। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र नारायण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री अनुज पाण्डेय, युवा नेता बाबा तिवारी, राजीव शुक्ला, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, गोविंद प्रसाद मिश्र, रामेश्वर सिंह पटेल, एस डीएम मेजा रेनू सिंह, क्षेत्राधिकारी मेजा नवीन कुमार नायक, थानाध्यक्ष मेजा राकेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार मेजा दीपिका सिंह,नायब तहसीलदार मेजा, विश्व दीपक तिवारी, शिक्षक नेता पंकज तिवारी, अमरेश तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी, मंत्री राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी मिश्रा,सतीश चंद दुबे ,अरुण तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता, अधिकारी व वादकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post