कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कचहरी पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कचहरी पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के साथ ही कई राज्यो में मार्च में हुई बारिश और प्रयागराज में पड़े ओले के चलते किसानों की फसल चौपट हो जाने के मामले में तुरंत मुआवजा दिए जाने और क्रूड ऑयल के दामों में लगातार कमी के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा इसका लाभ जनता को न देकर तेल कंपनियों को सीधे फायदा देने के उद्देश्य से तीन फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर जिला कचेहरी पहुंच कर न प्रदर्शन किया बल्कि ज्ञापन के जरिये सरकार को यह चेतावनी भी दे डाली की अगर सरकार जनता के हितों की अनदेखी करती है तो कांग्रेसी कार्यकर्ता आम लोगो को साथ लेकर सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कच्चे तेल के दामों में कमी के बाद लोगो को लगने लगा था कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में। कमी करके महंगाई से जूझ रही आम जनता को कुछ राहत देगी लेकिन पूंजीपतियों और तेल कंपनियों के दबाव के चलते सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बड़ा कर पहले से ही कराह रही जनता को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है । वही कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में बारिश और ओले गिरने की वजह से किसान की फसल न सिर्फ खराब हो गयी बल्कि हजारों किसानों के सामने भुखमरी का संकट पैदा कर दिया है । वाबजूद इसके प्रदेश की सरकार अभी तक सिर्फ और सिर्फ फसलों के नुकसान के आंकलन तक ही सीमित रह गयी है । इस दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर तत्काल अमल नही किया गया तो कांग्रेसी सड़को पर उतरने का काम करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post