मोबाइल की बैट्री में हुआ ब्लास्ट एक बच्चे की हालत नाजुक


मोबाइल की बैट्री के साथ छेड़छाड़ करते समय बैट्री में ब्लास्ट होने पर चार बच्चों को चोटें आई। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद शहर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर इलाकाई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच पूछताछ करने में जुटी रही। थाना क्षेत्र के गुडगवां गांव निवासी संजय बिंद11वर्ष पुत्र सुरेश बिंद,  धर्म शंकर बिंद 9 वर्ष पुत्र गिरजाशंकर , चन्दन 8 वर्ष व सुभाष 7 वर्ष पुत्रगण अनंत लाल बिंद शनिवार दोपहर लगभग दो बजे बंगलिया पहाड़ पर खेल रहे थे। खेल खेल में चारों बच्चे पहाड़ तोड़ने की योजना बना डाली। इसके लिए मोबाइल की एक बैट्री व पहाड़ तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला एक टोपी की व्यवस्था की। टोपी की सहायता से बैट्री को सार्ट कराया गया। धमाके के साथ विस्फोट होने पर संजय बिंद 11 पुत्र सुरेश बिंद का एक हांथ और पेट बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकी धर्म शंकर व चंदन को मामूली चोटें आई। सूचना पर डायल 108 ने घायल संजय को सीएचसी मांडा पहुंचाया जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने इलाज हेतु एसआरएन रेफर कर दिया। सूचना पर एसओ मांडा प्रिंस दीक्षित , दरोगा संजय भरद्वाज दलबल के साथ सीएचसी मांडा पहुंचे। जहां परिजनों ने ठेकेदार द्वारा माइंस ब्लॉस्ट करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बच्चे के घायल होने की बात कही। ब्लास्ट में लापरवाही की जांच करने एसओ मांडा दलबल के साथ बंगलिया पहाड़ी पर पहुंचे। जहां घायल के साथ खेल रहे अन्य तीन बच्चों को बुलवाकर पूछताछ की गई। तीनों बच्चों ने खेलते समय मोबाईल बैट्री के सार्ट शर्किट से ब्लॉस्ट होने की बात कही। मामले मंा किसी प्रकार की तहरीर नही दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post