बेमौसम बारिश होने से किसान को भारी नुकसान

दातागंज फिर से मौसम ने करवट बदली।  शुक्रवार पूरे दिन बारिश हुई । हालांकि मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की चेतावनी जारी की है, इससे किसान परेशान हैं।रात तेज हवा के साथ हल्की-हल्की  बूंदाबांदी हुई वही सुबह होने पर झमाझम  तेज बारिश भी हुई। इससे गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। अभी किसान संभले भी नहीं थे कि फिर मौसम विभाग ने 10  मार्च के बीच तेज पूर्वी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।बृहस्पतिवार  दोपहर तक मौसम ठीक था, लेकिन अचानक हवाओं ने अपना रुख बदला तो काले बादल छा गए।  शुक्रवार रात से ही दो बजे के आसपास बूंदाबांदी शुरू हो गयी। भाई सुबह होने पर दातागंज क्षेत्र में  तेज बारिश भी होने लगी ।इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।मौसम विभाग के अनुसार अभी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका बनी हुई है। अगर बारिश हुई तो नुकसान के बाद बची गेहूं की फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। वही मौसम को लेकर जहां किसानों की नींदें उड़ गई हैं तो वहीं कृषि विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं। साथ ही शुक्रवार पूरे दिन बारिश होने से नगर दातागंज की पूरी बाजार में सन्नाटा छाया रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post