इंडिगो और गो एयर मई महीने के अंत तक बदलेंगे अपने इंजन

नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को बताया कि इंडिगो और गो एयर ए-320 नियो विमानों में लगे कुल 180 अपरिवर्तित प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू)इंजन को एक-एक कर इस साल के मई तक बदल देंगे। इंडिगो और गो एयर के बेड़े में क्रमश 106 और 43 प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगे ए 320 नियो विमान हैं। इन विमानों को बेड़े में शामिल करने के बाद पीडब्ल्यू इंजन में समस्या की कई घटनाएं सामने आई थी।
उल्लेखनीय है कि इंडिगो के बेड़े में एलपीटी (निम्न दाब टर्बाइन) के खराब होने की अधिक घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल एक नवंबर को कंपनी को निर्देश दिया था कि वह 31 जनवरी तक अपरिवर्तित इंजन को परिष्कृत इंजन से बदले। 
 
डीजीसीए ने इसके बाद इस समय सीमा को बढ़कार 30 मई कर दी। विमानन नियामक ने गो एयर को भी 30 मई तक अपरिवर्तित इंजन को बदलने का निर्देश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post