मृतका शांति देवी (सिक्टी) के परिजनों को मिला चार लाख का राहत चेक




मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य के मंत्री व विधायक के साथ जिलाधिकारी, एसडीएम लाव-लश्कर के साथ पहुंचे गांवों में

मेजा, प्रयागराज ()। तहसील क्षेत्र में गत दो दिन पूर्व शुक्रवार शाम आये बेमौसम बारिश, चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं थी। जगह-जगह पेड़ और बिजली खंबे गिर गए थे।  इस प्राकृतिक आपदा में तमाम लोगों के मकान दुकान क्षतिग्रस्त हो गये थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल ग्राम्य विकास मंत्री सहित अधिकारियो को निर्देशित कर प्रदेश भर में मृत 33 व्यक्तियों समेत किसानों के नुकसान हुए फसलों के मुआवजा अतिशीघ्र देने के लिए आदेशित किया था। गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान में मेजा तहसील के उरुवा ब्लाक के सिकटी गांव में शांति देवी (70) पत्नी रामानंद सिंह (75) की मड़हा व दिवाल के नीचे दबने से मृत्यु हो गई थी, जबकि रामानंद सिंह का नगर स्थित हास्पिटल में इलाज चल रहा है। आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति मंत्री एवं प्रयागराज के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, विधायक मेजा नीलम उदयभान करवरिया, डीएम प्रयागराज भानु प्रताप गोस्वामी, एडीएम फायनेंस एमपी सिंह, एसडीएम मेजा रेनू सिंह, तहसीलदार दीपिका सिंह, नायब तहसीलदार विश्व दीपक तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश तिवारी 'बाबा', विधायक प्रतिनिधि शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख माण्डा अशोक सिंह समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ सिकटी गांव पहुंचकर मृतक शान्ती देवी के पुत्र को सांत्वना प्रदान कर मुआवजा राशि 4 लाख रुपये का चेक सौंपा और कहा कि यह राशि कल सोमवार को परिजनों के खाते में पहुँच जाएगी। प्रभारी मंत्री ने एसडीएम मेजा को निर्देशित कर जल्द से जल्द नुकसान हुए फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की बात कही। उक्त अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष उरुवा सुधाकर शुक्ल, सूरज शुक्ल 'सत्या' समेत तमाम भाजपा नेता, कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मेजा तहसील के गौरा-पौसिया में ओलावृष्टि से प्रभावित गांव के किसानों से मिलने, प्रभावित फसलों का जायजा लेने के पश्चात कोरांव तहसील के लिए प्रस्थान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post