बालू मजदूरों ने दर्ज फर्जी केस व बालू खनन को लेकर विशाल रैली निकाली

प्रयागराज जिले से घूरपुर थाना क्षेत्र के अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला कमेटी के आवाहन पर (AIKMS)बीकर गाँव कमेटी के नेत्रृत्व मे बालू मजदूरों ने CAA,NRC,NPR, मजदूरों पर दर्ज फर्जी केस,व बालू चालू करने के सम्बंध मे रैली निकाली । यह रैली बीकर से भीटा पावर हाउस से होते हुए घूरपुर दलवाबारी के तरफ से बीकर वापस बीकर आई ।
 बालू मजदूरों ने मांग में बोट द्वारा यमुना नदी मे बालू खनन चालू किया जाय और बालू खनन मे 24 जून 2019 का आदेश वापस हो बालू मजदूरों पर दर्ज फर्जी केस वापस हो और बालू मजदूरों ने यह भी मांग उठाई कि CAA,NRC,NPR, रद्द हो धर्म के नाम पर NRC CAA,NPR,नही चलेगी और 18 मार्च को लालापुर के जगदीशपुर मे बालू मजदूरों ने 24 घंटे धरना चलाने का तय किया है और इसके बाद अगर भाजपा सरकार मजदूरों की नही सुनी तो एक और रोशन बाग चलेगा इस मौके पर (AIKMS)जिला उपाध्यक्ष सुरेश निषाद विनोद निषाद संजय निषाद राम आसरे निषाद,दीपचंद निषाद,राम मूरत निषाद, बिष्णू निषाद गुलाबकली , तारामनी ,  बसंती देबी , गुंजन देवी , उषा देवी आदि महिलाएं भी शामिल रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post