पत्नी को दिया तीन तलाक


तीन तलाक का कानून भले ही बन गया हो लेकिन आज भी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को तीन तलाक देकर घर से निकाला जा रहा है ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसूरा ग्राम का है जहाँ गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट करने ओर उसे तीन बार तलाक बोलकर संबंध खतम करने के मामले में पुलिस ने विवाहिता के शौहर समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लक्सर  कोतवाली के संगीपुर गांव निवासी आलमगीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि उसने अपनी बेटी सारा का निकाह कोतवाली क्षेत्र के ही रण सुरा गांव निवासी  मेहरबान के साथ 12 नवंबर 2018 को किया था दहेज में उसने कार अन्य समान दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले इसके बाद भी उसे परेशान कर रहे थे इस दौरान सारा गर्भवती हो गई लेकिन इसके बाद भी मेहरबान उसके परिजनों ने सारा के साथ मारपीट की तथा उस को घर से निकाल दिया
 आरोप है कि मेहरबान ने उसे तीन बार तलाक बोलकर उससे  संबंध खत्म कर दिए जानकारी मिलने के बाद वह लोग सारा की ससुराल पहुंचे तथा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित उसके पति मेहरबान ससुर इरफान सास मेहरूबा देवर शाहबाज ननद  के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वही
वही उपचार के दौरान हरिद्वार अस्पताल में पीड़िता से बात की गई तो पीड़िता सारा का कहना है कि वह अपने मायके में थी पति के फोन करने पर ससुराल में पहुंची तो पति  घर पर नहीं था और घर पर सास ससुर ने उसके साथ मारपीट की वह उससे जान से मारने की कोशिश की शोर-शराबा सुनकर मेरे पिताजी और मामा वहां पहुंचे और उन्होंने मुझे बचाया और अस्पताल भर्ती कराया
 वहीं पीड़िता के बड़े भाई ने बताया जब वह वहां पहुंचे पीड़िता के गले में फंदा डालकर मारने की कोशिश कर रहे थे और उसके साथ मारपीट की गई और तीन तलाक देकर उससे संबंध खत्म किए गए डॉक्टरों ने सारा की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर भेज दिया है फिर हमने हरिद्वार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है 


Post a Comment

Previous Post Next Post