कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम स्वाति शुक्ला को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

मोहम्मदी खीरी - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में किसानों के संबंध में एसडीएम स्वाति शुक्ला को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

ज्ञापन में कहा सरकार छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने हेतु किसानों को रखवाली भत्ता एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण करवाएं लागत पर खाद डीजल बिजली कीटनाशक पर 50% की सब्सिडी सुनिश्चित की जाए गेहूं धान गन्ना एवं अन्य फसलों के मूल्य का भुगतान 15 दिन मैं सरकार सुनिश्चित करें सभी किसानों की कर्ज माफी सुनिश्चित की जाए न्याय पंचायत स्तर पर फल सब्जी की फसली को बचाने हेतु सरकारी कम दाम में कोल्ड स्टोर की व्यवस्था की जाए अन्य के अनाज के लिए गोदामों की स्थापना हो किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाए रवि एवं खरीफ फसल की बोआई से पूर्व सरकार किसान आयोग के साथ बैठक करके किसानों की समस्याएं सुने कांग्रेस सरकार की पर्व पर सभी फसलों में बोनस की व्यवस्था हो फसल बीमा का बजट बढ़ाया जाए तथा प्रत्येक किसान को उसकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय शर्मा सत्य बन्धु गौड, शीबू सिद्दीकी, रामशरण मिश्रा, सनी गुप्ता ,सेंकी गुप्ता, अनिल गुप्ता, बाबू खान, डॉ नासिर, डॉ इकबाल, डॉ दानिश, बकार खान, बलराम वरुण, बनारसी त्रिवेदी, मुजीब आदि सहित तमाम कांग्रेसी और किसान मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post