मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

कासगंज जिला के ब्लॉक गंजडुंडवारा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र म्याऊ मे आज मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया मेले का उदघाटन अतुल मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा जनता पार्टी किसान मोर्चा पटियाली ने फीता काटकर किया किया,मेले में CDPO नुजहत परवीन और आंगनबाड़ियों के द्वारा किशोरी दिवस भी मनाया गया जिसमें  लाभार्थियों व किशोरियों की ऐनीमियाँ की जाँच,वजन,आयरन टैवलेट,गर्भवती धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया गया तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी आशा ANM व सहायिकओ के द्वारा रैली निकाली गई और लोगों को जागरुक किया गया,

डाँ वन्दना यादव ने बताया कि आज 120 से अधिक मरीजों को देख गया और उचित दवाई वितरित की गई कुछ ऐसे मरीजों भी आये जिनके कानों में मुआद व खुजली की शिकायत थी तो ऐसे कुछ मरीजों को यहां दवाई दी गई और कुछ मरीजों को कासगंज के लिए रेफर भी किया,

डॉक्टर रागवेन्दसिहं के द्वारा रक्तजांच मलेरिया खुजली के मरीजो की भी जांचकर दवाई दी गई,और इस मौके पर
डाँ सौरभ वशिष्ठ, मु असलम,जानकी,पुष्पलता, अन्जू,फार्मासिस्ट अवधेश कटियार ने भी सहयोग किया,

ANM मुरशालीन,शकुन्तला,नारायण देवी,,के द्वारा टीकाकरण करते हुए गर्भवती महिलाओं को बच्चों की देखभाल व गर्भ में पल रहे बच्चे की सही से देखभाल कैसे करे इस के बारे मे सभी महिलाओं को जानकारी दी गई रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया,

इस मौके पर आंगनवाड़ी रमा,संगीत,किरन,सुमन,सुनीता,कुसुमा,उर्मिला,शुशीला,मनोरमा,
(सहायिका) आशा, सीमा, मृदुला,सोफिया, आरती,मिलन,पूजा,सुमन,
राखी,सुनीता,गंगादेवी,व अन्य ग्राम वासी मौजूदा रहे मिला ।

Post a Comment

Previous Post Next Post