
तमिलनाडु के सेलम जिले में आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित राकेश नगर के आकाश (32), उनकी पत्नी वंदना (30) और चचेरे भाई सनी (17) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई आकाश का आठ महीने का बेटा अमृत लापता है। हत्या की जानकारी सोमवार सुबह परिजनों को वहां की पुलिस ने फोन करके दी। मृतक के पिता-भाई शाम को दिल्ली से फ्लाइट से वहां गए हैं। हत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
राकेश नगर निवासी आकाश पुत्र राजपाल तकरीबन पांच साल से तमिलनाडु के सेलम में चांदी की पायल बनाने का काम रहे थे। पत्नी और बेटा भी उनके साथ रहता था तमिलनाडु के सेलम जिले में चांदी पायल कारीगर आकाश, उसकी पत्नी वंदना और चचेरे भाई सनी की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है
Tags:
उत्तर प्रदेश