हत्या का खुलासा न होने पर होगा बड़ा आंदोलन

हत्या का खुलासा न होने पर होगा बड़ा आंदोलन

प्रयागराज में आज आरक्षण समीक्षा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह  ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ प्रयागराज जोन के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह से फुलगेंद्र सिंह की हत्या के बावत गिरफ्तारी न होने के संबंध में मुलाकात की एवं प्रयागराज के मऊआइमा  पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ा एतराज भी दर्ज कराया। वार्ता के दौरान वीरेंद्र सिंह ने कवींद्र प्रताप सिंह से कहां की यदि शीघ्र अतिशीघ्र मुजरिमो की गिरफ्तारी करके जेल नहीं भेजा गया तो प्रयागराज में लोकतांत्रिक तरीके से बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा।वीरेंद्र सिंह  ने सोरांव पुलिस उपाधीक्षक द्वारा स्वर्गीय फुलगेंद्र सिंह के परिवार की सुरक्षा हेतु उनके घर पर 2 पुलिस कर्मी तैनात करने की सराहना भी की तथा साथ ही साथ मऊआइमा थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए।आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने तत्काल मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गंगापार एन पी सिंह से वार्ता की गई और  उनके द्वारा यह आश्वासन दिया कि अपराधी शीघ्रातिशीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे। विदित हो कि दिनांक 8, मार्च को रात में फुलगेद्र  सिंह अपने निज निवास पर बाहर बरामदे में गांव सिसवा मदारी थाना मऊआइमा में सो रहे थे कि अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार कुल्हाड़ी या फावड़ा से सर पर इतनी गहरी चोट मारी कि फुलगेंद्र सिंह मरणासन्न हो‌ गये ।परिजन इलाज हेतु लखनऊ लेकर गये जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। मृत्यु की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सिसवा मदारी गांव एवं अन्य गांव के  हजारों लोग इकट्ठा हो गए एवं परिजन लाश न दफनाने को अड़े  रहे ।बात जिले के आलाधिकारियों तक पहुंची फलस्वरूप उपजिलाधिकारी सोरांव, पुलिस अधीक्षक गंगापार, सीओ सोरांव एवं कई  थानों की फोर्स पहुंची।  वीरेंद्र सिंह  अपने सैकड़ों साथियों के साथ सिसवा मदारी गांव पहुंचे।  मुख्यमंत्री को संबोधित एक प्रार्थना पत्र वीरेंद्र सिंह  ने  परिजनों के माध्यम से  उपजिलाधिकारी सोरांव को दिलवाया।ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्या ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मदद दिलाने की बात कही।दूसरे दिन स्थानीय सोरांव विधायक जमुना प्रसाद सरोज पीड़ित परिवार से मुलाकात किया एवं आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया। जनप्रतिनिधियों में होलागढ़ प्रमुख पति, सोरांव  ब्लाक प्रमुख, भाजपा नेता सुरेंद्र चौधरी , बहरिया ब्लाक प्रमुख कुलदीप पांडे एवं इर्द गिर्द गांव के कई प्रधान भी पहुंचने लगे ।आज आईजी जोन पुलिस से मुलाकात के समय मृतक फुलगेंद्र सिंह के दोनों भाई और क्षत्रीय महासभा के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post