होली पर नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें: एसडीएम

क्षेत्राधिकारी ने कहा-प्रशासन का आप सहयोग करेंगे तो प्रशासन आपको सुरक्षा प्रदान करेगा ।

होली शांतिपूर्ण संपन्न होने को लेकर मेजारोड में हुई पीस कमेटी की बैठक ।

क्षेत्र के मेजारोड स्थित मानस गेस्ट हाउस मे एसडीएम के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम मेजा रेनू सिंह ने होली का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न करने की बात कही।
उक्त अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानों, प्रतिनिधियों और गणमान्यों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि होली के दिन अपने बच्चों को बिना वजह बाइक से कहीं जाने को ना कहें।
सीओ मेजा नवीन कुमार नायक ने कहा कि हम आपके साथ हैं, आप लोग शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाइए। कहीं अगर आपको अनावश्यक लोग विवाद करते हुए दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। वही मेजा एसओ राकेश कुमार चौरसिया ने बताया कि होली के दिन सभी लोग होली का त्यौहार मनाइए, कहीं अराजक तत्वों के द्वारा दंगा फसाद का डर है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह, सीओ मेजा नवीन कुमार नायक, एसओ मेजा राकेश कुमार चौरसिया, कार्यवाहक थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह, चौकी इंचार्ज मेजारोड चंद्रभानू सहित पुलिस कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post