सहावर के मोहल्ला कुरैशियान किला के रहने वाले बहार अहमद कुरैशी की पुत्री की उस वक्त मौत हो गई जब वो अपनी छत पर कपड़े सूखाने गई थी । जिसको बन्दरों के आतंक की बजह से अपनी जान गबाहनी पड़ी थी।
सहावर-कासगंज
बहार अहमद पुत्री अनम उम्र 17 मोहल्ला कुरैशियान किला ।
बतादें की युवती के परिवार के लोगों ने बताया कि अनम ने कपड़े धोकर सुखाने के लिए छत पर गई थी सुखाने के लिये कपड़े फैला ही रही थी के तभी अचानक बन्दों का एक झुण्ड आया और युवती पर झपट पड़ा युवती डर की वजह से अपनी जान बचाने के लिये जैसे ही जीने की ओर भागी तभी अचानक युवती का पैर फिसल गया जिसकी वजह से युवती छत से नीचे जा गिरी जिससे युवती के सर में काफी गम्भी चोटें आ गई ।
जब परिवार के लोगों ने गिरने की आबाज सुनी तो वह तुरंत युवती की ओर दौड़े देखा की युवती के सर से काफी खून बह रहा था ।
तुरंत आनन फानन में परिवार के लोग युवती को स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवती को मृतक घोषित कर दिया ।
आपको एक बात और बतादें की
कस्बे में बन्दों का इतना आतंक है कि कस्बे के लोग बहुत परेशान है । ये कोई पहली घटना नही है अबसे पहले भी बहुतसे बच्चे और महिलाओं को भी नुकसान पहुंचा चुके है कस्बे के कुछ लोगोंने ने बताया कि ।
बन्दरों की शिकायत बन बिभाग के अधिकारियों से कर चुके है।
उसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
सहावर-कासगंज
बहार अहमद पुत्री अनम उम्र 17 मोहल्ला कुरैशियान किला ।
बतादें की युवती के परिवार के लोगों ने बताया कि अनम ने कपड़े धोकर सुखाने के लिए छत पर गई थी सुखाने के लिये कपड़े फैला ही रही थी के तभी अचानक बन्दों का एक झुण्ड आया और युवती पर झपट पड़ा युवती डर की वजह से अपनी जान बचाने के लिये जैसे ही जीने की ओर भागी तभी अचानक युवती का पैर फिसल गया जिसकी वजह से युवती छत से नीचे जा गिरी जिससे युवती के सर में काफी गम्भी चोटें आ गई ।
जब परिवार के लोगों ने गिरने की आबाज सुनी तो वह तुरंत युवती की ओर दौड़े देखा की युवती के सर से काफी खून बह रहा था ।
तुरंत आनन फानन में परिवार के लोग युवती को स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवती को मृतक घोषित कर दिया ।
आपको एक बात और बतादें की
कस्बे में बन्दों का इतना आतंक है कि कस्बे के लोग बहुत परेशान है । ये कोई पहली घटना नही है अबसे पहले भी बहुतसे बच्चे और महिलाओं को भी नुकसान पहुंचा चुके है कस्बे के कुछ लोगोंने ने बताया कि ।
बन्दरों की शिकायत बन बिभाग के अधिकारियों से कर चुके है।
उसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
Tags:
उत्तर प्रदेश