
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति गीतानगर की ओर से मंगलवार को होली के मौके पर भगवान नरसिंह की रंग भरी शोभायात्रा निकाली। हालांकि इस शोभायात्रा में मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ नहीं शामिल हुए। वहीं उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत के सशक्तिकरण के लिए हर नागरिक मिलकर जाग्रीत हो सके इस दृश्य से सभी गीले- शिकवे को दूर करते हुए एक नए सोच के साथ हम सब आगे बढ़कर भारत के समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ा सके, होली का ये पर्व हमें प्रेरणा दे रहा है
Tags:
उत्तर प्रदेश