आलमेलु चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान

प्रयागराज मंडल में करीब 34 लाख से अधिक लोग तम्बाकू व अन्य धूम्रपान का उपयोग किसी न किसी रूप से करते है।जोकि बेहद चिंताजनक है।जिसके चलते यहाँ पर प्रतिवर्ष 12 हजार से अधिक लोगो की मौत हो रही है।वही 1 लाख 91 हजार लोग उत्तर प्रदेश में जान गवा रहे है।आलमेलु चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा तम्बाकू मुक्त उत्तर प्रदेश हो ।इस अवसर पर वॉइस ऑफ टोबैको विक्टिम्स के पैटर्न व कैंसर रोग विशेषज्ञ कमला नेहरू अस्पताल की डॉ राधा रानी घोष ने कहा कि वर्तमान समय मे अस्पताल में जो कैंसर के मरीज आते है उनमे अधिक्तम की आयु कम होती है।जो लोग पहले तम्बाकू का सेवन करते है और कैंसर से ग्रसित हो जाते है।तब उन्हें इसका सेवन करने के लिए पछतावा होता है अगर हम समाज से तम्बाकू जैसी महामारी को खत्म करते है तो हम 50 प्रतिशत कैंसर और  90 प्रतिशत मुह के कैंसर को रोक सकेंगे।उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 832 बच्चे तम्बाकू व अन्य ध्रूमपान उत्पादों का सेवन सुरु करते है।प्रयागराज मंडल में 12 हजार से अधिक की मौत तम्बाकू से होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post