08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित / वारंटी अभियान के अन्तर्गत आज थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी सुरेन्द्र उर्फ पोथी पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम अहोरामई थाना मूसाझाग जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1174/17 धारा 323/324/325/326/504/506 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी  अभियुक्त हरी बाबू उर्फ हरीश पुत्र रामदास निवासी नौशेरा संबंधित मुकदमा संख्या 6003/ 15 धारा 279/ 338/ 304a आईपीसी थाना उझानी जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1- अशोक कुमार पुत्र सियाराम व 2- लक्ष्मी पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लदीयपुर धुरा मणिकाबली थाना जरीफनगर जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1089/08  धारा 323/504/506 आईपीसी के
गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

      शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा चार नफर अभियुक्त 1- कुलदीप पुत्र राजपाल निवासी निताई नगला 2- गुड्डू पुत्र राम  मूर्ति 3 - ज्ञानेंद्र पुत्र कुमारपाल निवासी गन खेड़ा जलालपुर 4- आकाश पुत्र सुभाष निवासी कस्बा व थाना उसैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त ललित यादव पुत्र ओम सिंह निवासी गांधीनगर थाना कोतवाली जिला बदायूं को गिरफ्तारकिया गया। थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तों 1- कुवर पाल पुत्र दुलार सिंह निवासी हबीबपुर थाना फैजगंज बैठा जनपद बदायूं 2-.बाबूराम पुत्र ओंमकार निवासी बहजोई थाना चंदौसी जिला संभल 3.- अंशु पुत्र पप्पू निवासी पाठकपुर थाना बहजोई जनपद संभल को गिरफ्तार किया गया ।
थाना उसावां पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1- वीरपाल व 2- धीरपाल पुत्रगण चिरौली लाल  निवासी ग्राम पीतम नगला थाना उसावां बदायूँ को गिरफ्तार किया गया 

Post a Comment

Previous Post Next Post