मंसूर पार्क में CAAके प्रदर्शन में पहुँचे योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान


प्रयागराज के रोशनबाग स्थित मंसूर अली पार्क में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बुरखानशीं महिलाओं का धरना लगातार 43वें दिन भी जारी रहा वहीं हेला वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड की तरफ से संगठन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश वाल्मीकि ने भी दिया समर्थन महिलाओं तथा अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी दिया समर्थन इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर भी पहुँचे रोशनबाग़ महिलाओ को दिया समर्थन और योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने केंद्र सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला और कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अपराध जैसे मुद्दों से भटकाने के लिए ही सरकार जानबूझकर सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे कानून का सहारा ले रही है।
काले कानूनों को लाने से पहले सरकार को लग रहा था कि कहीं से इन कानूनों का कोई विरोध नहीं होगा लेकिन महिलाओं ने देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए सीएए जैसे कानूनों का विरोध कर हुक्मरानों को झुकने के लिए मजबूर किया है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने बताया जहाँ सीएए , एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर कई सवाल खड़े किए वही बुरखानशीं महिलाओं के प्रदर्शन को जायज ठहराया । उन्होंने बगैर किसी लाग लपेट के कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिल कर चंद वोटों के लिए ऐसे कानूनों का सहारा ले रहे है और बटवारे की लकीर खिंचने पर आमादा है लेकिन उन्हें यह नही मालूम कि देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए भारत का एक एक नागरिक जब सड़को पर उतर पड़ेगा तो देश को बांटने की साजिश रचने वालो को देश से बाहर निकाल फेकने का भी काम करेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post