CAA और NRC पर ट्रंप ने की बात तो विपक्ष को मिल जायेगा नया हथियार

वाशिंगटन से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो। जी हाँ भारत के खास दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं और उनके स्वागत के लिए जोरदार प्रबंध किये गये हैं। खुद ट्रंप अपनी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बेटी इवांका भी साथ होंगी। एयरपोर्ट पर ट्रंप के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित रहेंगे और वहां से एक भव्य रोड शो करते हुए मोदी और ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित किये गये 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे। विश्व के इस सबसे बड़े स्टेडियम में एक लाख लोग स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इस दौरान कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। कैलाश खेर के गाने 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ट्रंप साबरमती आश्रम भी जाएंगे इससे पहले मोदी चीन के राष्ट्रपति और जापान के प्रधानमंत्री को भी साबरमती आश्रम ले जा चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post