यी दिल्ली। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया जाकर उन्हें लगा कि वह ‘जिंदा’ हैं जहां छात्र और अन्य लोग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएए के खिलाफ आगे रहने वाले फिल्म निर्देशक ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि वह इस लंबी लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा, ‘‘मैं पहली बार यहां आया हूं। अगर हम पिछले तीन महीने की बात करें तो मुझे लगता था कि हम मर गये हैं। लेकिन आज यहां आकर मुझे लगा कि हम जिंदा हैं


Tags:
मनोरंजन