सपा सांसद आज़म खाँ व उनके परिवार को सीतापुर जेल किया शिफ्ट

रामपुर। जेल में जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पत्नी तजीन फात्मा बेटे अब्दुल्ला आजम  गिरफ़्तारी के बाद एक रात रामपुर जेल में गुजारने के बाद गुरुवार तड़के सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है। सपा सांसद आज़म खां को जिस जेल में भेजा गया था इस्त्फाक से वह जेल आज़म खां के घर के पास ही बनी हुई है इसी को देखते हुए रामपुर एसपी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि रामपुर जेल में आजम उनके परिवार को रखने पर कानून-व्यवस्था गड़बड़ा सकती है लिहाजा उन्हें बरेली या किसी अन्य जेल शिफ्ट किया जाए जिसके बाद आज भोर में ही कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया सीतापुर के जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की जब तक आज़म खां रामपुर जेल में रहे जेल प्रशासन एलर्ट रहा और उनके दूसरी जेल में शिप्ट होते ही राहत की साँस ली
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सपा सांसद आज़म खां ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ जमानत की अर्जी दाखिल की थी इस मामले में बुधवार को एडीजे 6 की कोर्ट में सुनवाई हुई जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल ले जाया गया इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी।
आज़म खां पर लगभग 90 मुकदमे दर्ज हुए है इससे पहले सोमवार को एडीजे-6 की कोर्ट ने आजम खान और उनके परिवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी बता दें कि अब्दुल्ला के खिलाफ दो-दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने, दो-दो पासपोर्ट बनवाने और दो-दो पैन कार्ड बनवाने के मुकदमे दर्ज हैं इनमें तीन मुकदमे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं। उनका आरोप है कि अब्दुल्ला आजम ने फर्जी तरीके से दो जन्म प्रमाणपत्र बनवा रखे हैं आकाश सक्सेना का कहना है की मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है न्याय होगा और इस मामले में जल्द ही कोर्ट अपना फैसला सुनायगी।
मामले के मुताबिक, आजम खान और उनके परिवार ने अब्दुल्ला आजम का एक जन्म प्रमाणपत्र रामपुर नगरपालिका से बनवाया है, जिसमें उनकी जन्मतिथि एक जनवरी, 1993 दर्शाई गई है. दूसरा लखनऊ के अस्पताल से भी जन्म प्रमाणपत्र बनवा लिया, जिसमें उनकी जन्मतिथि 30 सितंबर, 1990 है. बाद में पासपोर्ट और पैन कार्ड में उम्र ठीक कराने के लिए भी दूसरा पासपोर्ट और दूसरा पैन कार्ड बनवा लिया, जिसमें अब्दुल्ला की दूसरी जन्मतिथि है।
आकाश सक्सेना ने एक मुकदमा दो जन्मप्रमाण पत्र बनवाने का दर्ज कराया है।उसमें अब्दुल्ला के साथ ही आजम खान और उनकी पत्नी तजीन फात्मा को भी नामजद किया है। आरोप लगाया गया है कि अब्दुल्ला का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आजम और उनकी पत्नी ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें झूठ बोला गया है।

      

Post a Comment

Previous Post Next Post