इस खिलाड़ी ने 2017 में सीनियर टीम में पदार्पण करने के बाद गजब का मानसिक जज्बा और मजबूती दिखायी है।उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये 2019 मिश्रित नतीजों वाला साल रहा और अपने पिता को गंवाना मेरे लिये सबसे बड़ा झटका रहा। वह हमेशा मुझे अच्छा करने के लिये प्रेरित करते थ और मुझे पूरा भरोसा है कि वह ऊपर से भी अपना आर्शीवाद मुझे दे रहे होंगे। मैं इस पुरस्कार को उन्हें समर्पित करना चाहूंगी।


Tags:
खेल