वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना उझानी का वार्षिक निरीक्षण


आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना उझानी का वार्षिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी द्वारा महोदय को गार्द सहित सलामी दी गयी   निरीक्षण के दौरान थाना उझानी पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चहर तथा दिवसाधिकारी 0नि0 शिवेन्द्र सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये कार्यलेख/जी0डी0 का कार्य का0 287 पवन कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर आपरेटर केदार द्वारा किया जा रहा था महिला हेल्प डेस्क पर 0का0 107 ज्योति चौधरी मौजूद रहीं एवं पहरे पर कां0 अंकुर चौधरी सतर्क पाये गये गार्द द्वारा सलामी दिये जाने पर हेड मोहर्रिर 261 ऋषिपाल सिंह तथा कां0 अमरजीत सिंह का टर्नआउट अच्छा पाये जाने के कारण नगद पुरुस्कृत दिया गया सर्वप्रथम समस्त थाना परिसर का भ्रमण करते हुए पायी गयी कमियों को ठीक कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एफआईआर रजिस्टर, एफआर रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, धार्मिक स्थल रजिस्टर, साम्प्रदायिक रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण करते हुए थाने पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तदुपरांत महोदय द्वारा आरक्षियों की बीट बुक को चैक किया गया तथा बीट बुक अच्छी पायी जाने पर कां0 कुवरपाल,कां0 ललित कां0 महिपाल को क्रमशः 200रू तथा 300-300 रु नगद पुरुस्कृत किया गया मालखाने का निरीक्षण कर कां0  मोहर्रिर संतोष को शस्त्रों तथा कारतूस के अच्छे रखरखाव के लिए नगद 1000/- रु से पुरुस्कृत किया गया तथा थाने के कार्यालय में नियुक्त प्रत्येक स्टाफ को अच्छे कार्य के लिए 500/-रु से पुरुस्कृत किया गया। नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढाने एवं नियमित रूप से रात्रि गश्त करने हेतु निर्देश दिये गये इसके अतिरिक्त आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने एवं थाने पर किसी भी व्यक्ति को अकारण बैठाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया थाना पर उपस्थित फोर्स को क्षेत्र को लोगों के साथ समय- समय पर मीटिंग कर जनसंवाद करने तथा लोगों की शंकाओ का समाधान कर अफवाहों पर ध्यान देने हेतु जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

Post a Comment

Previous Post Next Post