जिला अधिवक्ता संघ के सर्व सम्मति सें अध्यक्ष हुए जीतू यादव


एशिया के सबसे बड़े बार जिला अधिवक्ता संघ जनपद न्यायालय प्रयागराज को कहा जाता है यहां के बार अध्यक्ष हरि सागर मिश्रा के कार्यशैली से तमाम अधिवक्ताओं के साथ विवाद होना आम बात बन गई है जिसकी वजह से जिला अधिवक्ता संघ की एक बैठक संघ हाल में सुबह 11:00 बजे की गई ।जिसमें संघ में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर एवं विभिन्न अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए संघ के मन्त्री राकेश कुमार दुबे के संचालन में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अजय कुमार मिश्रा (बाबा) कार्यकारिणी सदस्य ने किया
 जिसमें निर्णय लिया गया कि वर्तमान अध्यक्ष हरि सागर मिश्रा द्वारा अधिवक्ता विजय कुमार द्विवेदी के प्रकरण पर दिनांक 05-02-2020 को आम सभा आहुति की गयी इस सभा में यह निर्णय लिया गया था कि जब तक दोषी इंस्पेक्टर का निलंबन नही हो जाता तब तक अधिवक्तागण विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरक्त रहेंगे , किन्तु विगत कई दिनो से होने वाली आम सभा में अध्यक्ष महोदय गैर हाजिर रहे उनके इस लापरवाही सें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरि सागर मिश्र  को तत्काल पद से बर्खास्त कर पद से हटाया गया तथा उनकी जगह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतू यादव को  अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया।  अधिवक्ताओं का कहना है कि जब से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरि सागर मिश्रा जी बने हुए हैं तब से अधिवक्ताओं के साथ विवाद होना , कोई निराकरण नहीं होना , आम सभा से भाग जाना जैसी कई समस्याएं बनी रहती थी ।इन समस्याओं के  मद्देनजर इन को तत्काल पद से हटा दिया गया आम सभा में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं के विभिन्न प्रकरण में आज सायं 05 बजे एसएसपी महोदय सें मिलेंगे प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्षगण उमाशंकर तिवारी , शीतला प्रसाद मिश्रा पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद मिश्रा (रज्जू) अधिवक्ता गण प्रमोद सिंह , नितिन दुबे , श्री प्रकाश दुबे , विजय कुमार द्विवेदी , अनुराग उपाध्याय , रेवती रमण सोहगौरा , रविंद्र यादव , मनीष शुक्ला अन्य कई लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post